पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर जल्द मुख्यमंत्री से मिलेगा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शिष्टमंडल-निवेदिता
दरभंगा: बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन,दरभंगा के सदस्यों की बैठक मंगलवार को यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता झा की अध्यक्षता में, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में राज्य कार्यकारिणी सदस्य सीटू तिवारी भी मौजूद थी.बैठक में सदस्यों ने, मीडिया से सम्बन्धित कार्य के निष्पादन के दौरान की सुरक्षा,मीडिया हाउस से किए जाने वाले कम भुगतान, स्वास्थ्य एवं मीडिया कर्मियों के बच्चों की शिक्षा में आने वाली कठिनाइयों को लेकर अध्यक्ष के साथ बैठक में चर्चा हुई.अध्यक्ष निवेदिता झा ने आश्वासन दिया और कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार व शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से एक शिष्टमंडल के रूप में भेंटकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगी.उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयों के मद्देनज़र जल्द ही पटना में एक राज्य स्तरीय व्यापक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितो के साथ संगठन हरवक्त खड़ा रहा है, पत्रकार सुरक्षा राष्ट्रीय स्तर का मामला है इस को लेकर संगठन पहले से सरकार को कानून बनाने की मांग करता रहा है वही सीटू तिवारी ने कहा कि मधुबनी के मारे गए पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ आशुतोष के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर भी सरकार को ज्ञापन सौपा जाएगा. बैठक को संगठन के जिला महासचिव शशि मोहन भारद्वाज, सुनील कुमार मिश्रा, विजय कुमार श्रीवास्तव, सज्जाद अहमद ख़ान, प्रवीण कुमार चौधरी, दीपक कुमार झा, मनोज कुमार दास, विशाल कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, राजू सिंह,अभय राज, मुशारिफ़ अहमद, राम लखन झा आदि सदस्य मौजूद थे.